Genesis 18

Genesis 18:1

मम्रे

ये बलूत के पेड़ों के मालिक का नाम था।

तम्बू के द्वार पर

तम्बू के प्रवेश द्वार पर

कड़ी धूप के समय

दिन के सब से गरम समय

उसने आँख उठाकर दृष्टि की तो क्या देखा, कि तीन पुरुष उसके सामने खड़े हैं।

उसने उपर की ओर देखा कि उसके सामने वहाँ तीन पुरूष खड़े थे

क्या देखा

अचानक, जिस से अब्राहम हैरान हो गया

उसके सामने

उसके पास, वो उसके पास थे पर उनके बीच में इतनी दूरी थी कि वो उन की ओर भाग कर जा सकता था

गिरकर दण्डवत् की

उसने उनका आदर सम्मान करने के लिए दण्डवत् किया

Genesis 18:3

हे प्रभु

संभव अर्थ 1) अब्राहम को पता था कि इन पुरूषों में से एक परमेश्वर है या 2) अब्राहम जानता था कि ये पुरूष परमेश्वर की ओर से आए हैं

तेरी अनुग्रह की दृष्टि

अब्राहम उन में से एक के साथ बात कर रहा था

चले न जाना

कृप्या आगे मत जाना

अपने दास

अब्राहम अतिथि को सम्मान देने के लिए ऐसा कहता है

मैं थोड़ा सा जल लाता हूँ

मैं थोड़ा पानी लाता हूँ या “मेरा दास कुछ पानी लाता है”

थोड़ा सा जल...एक टुकड़ा रोटी

कुछ पानी...कुछ रोटी

अपने पाँव धोकर

इस रीति से थके हुए महिमान अपनी लम्बी यात्रा की थकान के राहत महसूस करते थे।

आप... अपने

अब्राहम तीनों से बात कर रहा था इस लिए वो यहाँ बहुवचन का उपयोग करता है।

Genesis 18:6

तीन सआ

लगभग 22 लीटर

फुलके

रोटी गरम पत्थर पर जल्दी से बनाई गई थी, यह समतल या गोल आकार की होंगी

उसने जल्दी से

सेवक ने जल्दी से यह किया

उसको पकाया

उसे काटा और भूना

दही,

यह दूध का ठोस रूप है यह दही या पनीर होगा

बछड़े का माँस, जो उसने पकवाया था

भूना हुआ बछड़ा

उनके आगे

तीन महिमानों के सामने

Genesis 18:9

उन्होंने उससे पूछा

फिर उन्होंने अब्राहम से पूछा

उसने कहा, “मैं निश्चय तेरे पास फिर आऊँगा।“

यहाँ उसने शब्द उस पुरूष के लिए है जिसे अब्राहम ने प्रभु कहा

वसन्त ऋतु में

अगले साल इसी मौसम में

तम्बू के द्वार पर

तम्बू के प्रवेश द्वार पर

Genesis 18:11

मैं तो बूढ़ी हूँ, और मेरा स्वामी भी बूढ़ा है, तो क्या मुझे यह सुख होगा?

मैं इस बात पर विश्वास नहीं कर सकती कि मैं औलाद के सुख का अनुभव करूँगी, मेरा स्वामी भी बूढ़ा है।

मेरा स्वामी भी बूढ़ा है

मेरा पति भी बूढ़ा है

मेरा स्वामी

सारा ने अब्राहम को आदर देने के लिए उसे स्वामी कहा

Genesis 18:13

सारा यह कहकर क्यों हँसी, कि क्या मेरे, जो ऐसी बुढ़िया हो गई हूँ, सचमुच एक पुत्र उत्‍पन्‍न होगा?

सारा हसने में और यह कहने में ग़लत थी कि मैं तो बहुत बूढ़ी हूँ मैं कैसे बच्चा पैदा कर सकती हूँ

क्या यहोवा के लिये कोई काम कठिन है?

ऐसा कोई काम नहीं है जिसे यहोवा नहीं कर सकता

नियत समय में, अर्थात् वसन्त ऋतु में

जिस समय को मैंने नियुक्त किया है, जो वसन्त ऋतु में होगा

तब सारा डर के मारे यह कहकर मुकर गई

सारा कहकर इस बात से मुकर गई

उसने कहा,

यहोवा ने जवाब दिया

नहीं; तू हँसी तो थी

नहीं ये सत्य नहीं है, तूम जरूर हँसी हो

Genesis 18:16

उन्हें विदा करने के लिये

उन्हे अलविदा कहने के लिए। उस समय महिमानों के जाते समय कुछ दूर उनके साथ जाना आदर का चिन्ह था।

यह जो मैं करता हूँ उसे क्या अब्राहम से छिपा रखूँ?

जो मैं करने जा रहा हूँ मैं उसे अब्राहम से नहीं छिपाऊँगा, मैं उसे बता दूँगा

यह जो मैं करता हूँ...अब्राहम से

यह जो मैं करता हूँ...उस से

पृथ्वी की सारी जातियाँ उसके द्वारा आशीष पाएँगी

मैं अब्राहम के द्वारा पृथ्वी की सारी जातियों को आशीष दूँगा

उसके द्वारा आशीष पाएँगी

“वो अब्राहम के कारण आशीष पाएँगे“। या “वो इस लिए आशीष पाएँगे क्योंकि मैंने अब्राहम को आशीष दी है।”

आज्ञा देगा

वो उनकी अगुवाई करेगा

कि वे यहोवा के मार्ग में अटल बने रहें...यहोवा ने...कहा

कि वो यहोवा की आज्ञाओं का पालण करें

यहोवा के मार्ग में अटल बने रहें.

यहोवा की आज्ञाओं का पालण करें

धार्मिकता और न्याय करते रहें,

धार्मिकता और न्याय के काम करने से। इस से पता चलता है यहोवा के मार्ग में अटल कैसे बना जाता है

ताकि जो कुछ यहोवा ने अब्राहम के विषय में कहा है उसे पूरा करे।

ताकि यहोवा अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार अब्राहम को आशीष दे।

Genesis 18:20

सदोम और गमोरा के विरुद्ध चिल्लाहट* बढ़ गई है

बहुत सारे लोग सदोम और गमोरा के लोगों को उनकी दुष्टता के कारण कोस रहे हैं

उनका पाप बहुत भारी हो गया है

उन्होंने बहुत सा पाप किया है

इसलिए मैं उतरकर

मैं सदोम और गमोरा में उतरूँगा

इसलिए मैं उतरकर देखूँगा

मैं वहाँ जाकर देखूँगा और फैसला लूँगा

उसकी जैसी चिल्लाहट मेरे कान तक पहुँची है

मैं देखूँगा कि क्या वो उतने दुष्ट हैं जितना उन पर दोष है

और न किया हो तो

यदि वो उतने दुष्ट नहीं हैं जितना कहा जा रहा है

Genesis 18:22

वहाँ से मुड़ कर

अब्राहम के तम्बू से बाहर चले गये

अब्राहम यहोवा के आगे खड़ा रह गया

अब्राहम और यहोवा एक साथ रहे

समीप जाकर

यहोवा के और पास जाकर

नाश करेगा

यहाँ अब्राहम नाश करने के लिए ऐसे शब्द का उपयोग करता है जैसे कोई झाड़ू से गन्दगी साफ करता है।

दुष्ट के संग धर्मी भी

दुष्ट लोगों के साथ धर्मी लोगों भी

Genesis 18:24

सामान्य जानकारी

अब्राहम परमेश्वर के बात करनी जारी रखता है

कदाचित् उस नगर में

मान लो कि उस नगर में

कदाचित् उस नगर में पचास धर्मी हों तो क्या तू सचमुच उस स्थान को नाश करेगा और उन पचास धर्मियों के कारण जो उसमें हों न छोड़ेगा?

मैं मानता हूँ कि तू उस स्थान का नाश नहीं करेगा, तुम सचमुच उन पचास धर्मीयों के कारण उस स्थान को छोड़ देगा

नाश करेगा

वहाँ पर रहने वाले लोगों का नाश करेगा

उन पचास धर्मियों के कारण जो उसमें हों न छोड़ेगा?

मैं उन पचास धर्मियों के कारण उस स्थान को छोड़ दूँगा

छोड़ेगा

लोगों को जीने देगा

इस प्रकार का काम करना तुझ से दूर रहे

आप में ऐसा करने की इच्छा नहीं होनी चाहिए

इस प्रकार का काम करना, मार डाले

किसी को मारने जैसा काम

धर्मी और दुष्ट दोनों की एक ही दशा हो

आप धर्मी और दुष्ट दोनों के साथ एक जैसा व्यवहार करोगे?

क्या सारी पृथ्वी का न्यायी न्याय न करे?

क्योंकि आप सारी पृथ्वी के न्यायी हैं, मुझे पक्का पता है कि आप वही करोगे जो सही होगा

न्यायी

परमेश्वर को अकसर न्यायी कहा गया है क्योंकि वो ऐसा संपूर्ण न्यायी है जो सही और ग़लत के बारे में अंतिम निर्णय लेता है

Genesis 18:27

कि तुझ से बातें करूँ

मुझे आप के साथ बात करने के लिए क्षमा कीजिए

हे प्रभु

हे मेरे प्रभु

मिट्टी और राख

“मैं तो नाशवान मनुष्य हूँ“ या “मैं तो मिट्टी और राख के समान महत्वहीन हूँ“

पचास धर्मियों में पाँच घट जाएँ

यदि केवल पैंतालीस धर्मी हों

पाँच ही के घटने के कारण

यदि पाँच धर्मी कम हों

तो भी उसका नाश न करूँगा

मैं सदोम को नाश नहीं करूँगा

Genesis 18:29

उसने उससे यह भी कहा

अब्राहम ने यहोवा से बात की

कदाचित् वहाँ चालीस मिलें

यदि सदोम और गमोरा तुमे चालीस धर्मी लोग मिलें

उसने कहा

यहोवा ने उत्तर दिया

तो मैं चालीस के कारण भी ऐसा न करूँगा

यदि मुझे वहाँ चालीस धर्मी लोग मिलें तो उनके कारण मैं नगर को नाश नहीं करूँगा

तीस

तीस धर्मी लोग

मैंने इतनी ढिठाई तो की है कि तुझ से बातें करूँ

मुझे आप से बात करने की साहस के लिए क्षमा करें

बीस

बीस धर्मी लोग

Genesis 18:32

कदाचित् उसमें दस मिलें

शायद आपको वहाँ दस धर्मी जन मिलें

दस

दस धर्मी जन

उसने कहा,

और यहोवा ने उत्तर दिया

दस के कारण

यदि मुझे वहाँ दस धर्मी जन मिलें

तब चला गया

यहोवा वहाँ से चला गया