Genesis 17

Genesis 17:1

जब अब्राम निन्यानवे वर्ष का हो गया

यहाँ कहानी के नये मोड़ की शुरूआत होती है

सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर

वो परमेश्‍वर जिस में सब शक्तियाँ हैं

मेरी उपस्थिति में चल

“मेरी आज्ञाकारिता में चल“ या “मेरी आज्ञाकारिता कर“

मैं तेरे साथ...बाँधूगा

यदि तु ये करेगा तो फिर मैं करूँगा

मैं तेरे साथ वाचा बाँधूँगा

मैं अपनी वाचा दूँगा

वाचा

इस वाचा में परमेश्वर अब्राम को आशीर्वाद देने की प्रतिज्ञा की लेकिन इसके लिए अब्राम को परमेश्वर की आज्ञा का पालण करना था

तेरे वंश को अत्यन्त ही बढ़ाऊँगा

मैं तेरे वंशजों की संख्या को बहुत बढ़ाऊँगा

Genesis 17:3

तब अब्राम मुँह के बल गिरा

उसने ऐसा यह दिखाने के लिए किया कि वह परमेश्वर का सम्मान करता है और वो उसकी आज्ञाकारिता करेगा।

देख, मेरी वाचा

परमेश्वर ने इस से यह बताया कि वो वाचा का अपना हिस्सा अब्राम के लिए करेगा

मेरी वाचा तेरे साथ बंधी रहेगी

मेरी वाचा निस्संदेह तेरे साथ है

इसलिए तू जातियों के समूह का मूलपिता हो जाएगा

तू ऐसा होगा जिस के नाम से बहुत सी जातियाँ होंगी

अब्राहम

अब्राम का अर्थ था “ऊंचा पिता“ जबकि अब्राहम काअर्थ है जातियोँ का पिता” या बहुतों का पिता

मैं तुझे अत्यन्त फलवन्त करूँगा

तेरे बहुत से वंशज होंगे

तुझको जाति-जाति का मूल बना दूँगा,

मैं तेरे वंशजों को जातियाँ बनाऊँगा

तेरे वंश में राजा उत्‍पन्‍न होंगे

तेरे वंश के कुछ लोग राजा होंगे

Genesis 17:7

सामान्य जानकारी

परमेश्वर अब्राहम से बात करनी जारी रखता है

पीढ़ी-पीढ़ी तक

हर पीढ़ी के लिए

युग-युग की वाचा

ऐसी वाचा जो सदा के लिए होगी

मैं तेरा और तेरे पश्चात् तेरे वंश का भी परमेश्‍वर रहूँगा

तेरा और तेरी संतान का परमेश्वर हुँगा

यह सारा कनान देश, उनकी निज भूमि रहेगी

कनान सदा के लिए उनका देश होगा

Genesis 17:9

तू भी

परमेश्वर अब्राहम को को जानकारी देता है कि वाचा में उसका हिस्सा क्या है।

मेरे साथ बाँधी हुई वाचा का पालन करना

“मेरी वाचा का सम्मान करना“, या “मेरी वाचा की आज्ञाकारिता करना“

मेरे साथ बाँधी हुई वाचा

यह मेरी वाचा की माँगें हैं

तुम में से एक-एक पुरुष का खतना हो

तुम में से हर पुरूष का खतना करना

एक-एक पुरुष का

यह इंनसानी पुरूषों को दर्शाता है।

तुम अपनी-अपनी खलड़ी का खतना करा लेना

तुम्हारे मध्य के प्रत्येक पुरूष का खतना करना

जो वाचा मेरे और तुम्हारे बीच में है, उसका यही चिन्ह होगा

यह चिन्ह इस बात को दर्शाता है कि वाचा अस्तित्व में है

चिन्ह

यहाँ चिन्ह उस बात को दर्शाता है जिसकी परमेश्वर ने प्रतिज्ञा की है।

Genesis 17:12

सामान्य जानकारी

परमेश्वर अब्राहम से बात करनी जारी रखता है।

सब पुरुष

हर इंसानी नर

पर जो तेरे घर में उत्‍पन्‍न हुआ हों,

हर एक पीढ़ी में

परदेशियों को रूपा देकर मोल लिया जाए

हर कोई पुरूष जिसे तुम खरीदते हो

इस प्रकार मेरी वाचा जिसका चिन्ह तुम्हारी देह में होगा

तुम्हारे शरीर में मेरी वाचा का चिन्ह होगा।

वह युग-युग रहेगी।

सदा बनी रहने वाली वाचा

जो पुरुष खतनारहित रहे

वह पुरूष जिसका तूने खतना नहीं किया

जो पुरुष खतनारहित रहे, अर्थात् जिसकी खलड़ी का खतना न हो, वह प्राणी अपने लोगों में से नाश किया जाए

मैं उस खतनारहित पुरूष को अपने लोगों में से नाश करूँगा

अपने लोगों में से नाश किया जाए

“मारा जाएगा” या समाज से बाहर निकाल दिया जाएगा

क्योंकि उसने मेरे साथ बाँधी हुई वाचा को तोड़ दिया

उसने मेरी वाचा के नियमों का पालण नहीं किया

Genesis 17:15

तेरी जो पत्‍नी सारै है

यहाँ परमेश्वर अगले व्यक्ति से बात करनी शुरू करता है

तुझको उसके द्वारा एक पुत्र दूँगा

मैं उसके द्वारा तुझे एक पुत्र दूँगा

वह जाति-जाति की मूलमाता हो जाएगी

उसके वंशजों में से बहुत सी जातियाँ निकलेंगी

उसके वंश में राज्य-राज्य के राजा उत्‍पन्‍न होंगे।

उसके वंशजों में से कुछ लोग राजा होंगे

Genesis 17:17

मन ही मन कहने लगा

“खामोशी से स्वयं को कहा” या “अपने मन में विचार किया“

क्या सौ वर्ष के पुरुष के भी सन्तान होगा

अब्राहम ने यह सवाल इस लिए किया क्योंकि वह परमेश्वर की बात पर विश्वास नहीं कर सका। “निश्चित रूप से एक सौ साल का पुरूष पुत्र का पिता नहीं बन सकता।”

क्या सारा जो नब्बे वर्ष की है पुत्र जनेगी

सारा नब्बे वर्ष की हो जाने के कारण पुत्र को जन्म नहीं दे सकती।

इश्माएल तेरी दृष्टि में बना रहे

कृप्या जो वाचा तूने मेरे साथ बाँधी है उसे इश्माएल के द्वारा पूरा कर।

Genesis 17:19

निश्चय तेरी पत्‍नी सारा के तुझ से एक पुत्र उत्‍पन्‍न होगा

परमेश्वर अब्राहम के विश्वास का सुधार करना चाहता था

तू उसका नाम

यहाँ तू शब्द अब्राहम के लिए है

इश्माएल के विषय

परमेश्वर अब पैदा होने बच्चे से हटकर इश्माएल के बारे में बात करनी शुरू करता है।

उसे फलवन्त करूँगा

मैं उसे बहुत सी संतान दूँगा

अत्यन्त ही बढ़ा दूँगा

मैं उसे बहुत से वंशज दूँगा

प्रधान उत्‍पन्‍न होंगे

“प्रधान“ या “हाकिम”। यह प्रधान याकूब के बारह पुत्रों या नाती पोतों के बारे में नहीं हैं जिन्होने इस्राएल के बारह गोत्रों को अगुवाई करना था।

परन्तु मैं अपनी वाचा इसहाक ही के साथ बाँधूँगा

परमेश्वर कहता है कि वो अपनी वाचा इश्माएल के साथ नहीं बलकि इसहाक के साथ बाँधूगा।

Genesis 17:22

तब परमेश्‍वर ने अब्राहम से बातें करनी बन्द की

जब परमेश्वर ने अब्राहम से बात करनी बन्द कर दी

उसके पास से ऊपर चढ़ गया

परमेश्वर अब्राहम के पास से चला गया

तब अब्राहम ने अपने...उसके घर में जितने पुरुष थे

यह हर उमर के पुरूषों के लिए था, बच्चे, लड़के, आदमी सब के लिए।

Genesis 17:24

और उसके घर में जितने पुरुष थे जो घर में उत्‍पन्‍न हुए, तथा जो परदेशियों के हाथ से मोल लिये गए थे,

इसमें वो लोग शामिल थे जो उसके घर में पैदा हुए और जिन को उसने परदेशीयों से खरीदा था।

जो परदेशियों के हाथ से मोल लिये गए थे

ये दासों या गुलामों के बारे में है

मोल लिये गए थे

जिनको उसने खरीदा था।