Genesis 16

Genesis 16:1

अब तक

सारै के जीवन की पिछली जानकारी बताने के बाद

दासी

ऐसी दासी जो घर की मालकिन की सेवा करती है।

कोख बन्द रखना

बच्चों को जन्म देने से

मेरा घर उसके द्वारा बस जाए

मुझे उससे बच्चे मिल जाऐं ताकि मेरा परिवार बस जाऐ।

सारै की यह बात अब्राम ने मान ली।

अब्राम ने वही किया जो सारै ने कहा

वह अपनी स्वामिनी को अपनी दृष्टि में तुच्छ समझने लगी।

वह अपने आप को अपनी मालकिन से अधिक महत्वपूर्ण समझने लगी।

अपनी स्वामिनी

हागार दासी की मालकिन “सारै“

Genesis 16:5

जो मुझ पर उपद्रव हुआ

जो मेरे साथ अन्याय हुआ

वह तेरे ही सिर पर हो

यह तुम्हारा दोष है

मैंने तो अपनी दासी को तेरी पत्‍नी कर दिया

सारै ने कहा,मैने अपनी दासी को तुम्हारे साथ सोने दिया।

वह मुझे तुच्छ समझने लगी

वह मुझसे नफरत करने लगी और अपने आप को मुझसे अधिक महत्वपूर्ण समझने लगी।

यहोवा मेरे और तेरे बीच में न्याय करे

सारै ने कहा,मैं चाहती हूँ कि यहोवा ही इंसाफ करे कि यह मेरा दोष है या तुम्हारा

“देख

मेरी बात सुनो

तेरे वश में

तुम्हारे अधिकार में

सारै उसको दुःख देने लगी

सारै हागार के साथ बहुत बुरा व्यवहार करने लगी

और वह उसके सामने से भाग गई।

और हागार सारै के घर से भाग गई।

Genesis 16:7

यहोवा के दूत

संभवित अर्थ हैं 1)यहोवा ने अपने आप को स्वर्गदूत के समान बनाया 2)यह एक यहोवा का स्वर्गदूत था 3)यह परमेश्वर की ओर से एक विशेष संदेशवाहक था(कुछ लोग सोचते हैं कि वह यीशु था)

जंगल के मार्ग पर

यहाँ पर वह मार्ग जिस पर हागार गई वह रेगिस्तान को दर्शाता है

शूर

यह एक स्थान का नाम है जो कनान के दक्षिण और मिस्र के पूर्व में है।

मेरी स्वामिनी

हागार की मालकिन सारै ।

Genesis 16:9

यहोवा के दूत ने उससे कहा,

यहोवा के स्वर्गदूत ने हागार से कहा

यहोवा के दूत

संभवित अर्थ हैं 1)यहोवा ने अपने आप को स्वर्गदूत के समान बनाया 2)यह एक यहोवा का स्वर्गदूत था 3)यह परमेश्वर की ओर से एक विशेष संदेशवाहक था(कुछ लोग सोचते हैं कि वह यीशु था)

अपनी स्वामिनी

हागार की मालकिन सारै ।

यहोवा के दूत ने उससे कहा, “मैं

यहोवा के स्वर्गदूत ने हागार से कहा।यहाँ पर “मैं” यहोवा को दर्शाता है।

मैं तेरे वंश को बहुत बढ़ाऊँगा

यहोवा ने हागार से कहा, मैं तेरी पीढ़ी को गिनती मे बहुत अधिक कर दूँगा।

उसकी गिनती न हो सकेगी

संख्या में इतना अधिक जिसको कोई गिन न पाए

Genesis 16:11

यहोवा के दूत

संभवित अर्थ हैं 1)यहोवा ने अपने आप को स्वर्गदूत के समान बनाया 2)यह एक यहोवा का स्वर्गदूत था 3)यह परमेश्वर की ओर से एक विशेष संदेशवाहक था(कुछ लोग सोचते हैं कि वह यीशु था)

देख

“ध्यान दो“ या “सुनो“

पुत्र जनेगी

एक पुत्र को जन्म देगी

तू उसका नाम

तू उसका नाम रखोगे, यहाँ तू शब्द हागार के बारे में है

इश्माएल रखना; क्योंकि यहोवा ने तेरे दुःख का हाल सुन लिया है

इश्माएल काअर्थ है परमेश्वर ने सुन लिया है।

दुःख का हाल

वो दुख और लाचारी की मारी हुई थी

वह मनुष्य जंगली गदहे के समान होगा

यह उसे शर्मिंदा करने के लिए नहीं था। इसका अर्थ है कि वो स्वतंत्र और मजबूत होगा।

उसका हाथ सबके विरुद्ध उठेगा,

वो सब मनुष्यों का शत्रु होगा।

और सबके हाथ उसके विरुद्ध उठेंगे

हर कोई उसका शत्रु होगा

वह अपने सब भाई-बन्धुओं के मध्य में बसा रहेगा

वो उनके साथ शत्रुता से रहेगा

भाई-बन्धुओं

रिश्‍तेदारों

Genesis 16:13

यहोवा का नाम जिसने उससे बातें की थीं

यहोवा, क्योंकि उसने उस से बात की

क्या मैं यहाँ भी उसको जाते हुए देखने पाई

मैं हैरान हुँ कि मैं अब भी जीवित हुँ

इस कारण उस कुएँ का नाम बएर-लहई-रोई कुआँ पड़ा

बएर-लहई-रोई कुँए काअर्थ है, “उस जीवित व्यक्तिव का कुँआ, जो मुझे देखता है।

वह तो कादेश और बेरेद के बीच में है।

यह सच में, वह कादेश और बेरेद के बीच में है।

Genesis 16:15

हागार को... पुत्र हुआ

हागार वापिस गई और पुत्र जो जन्म दिया

पुत्र का नाम, जिसे हागार ने जन्म दिया था

उस पुत्र का नाम रखा जिसे हागार ने जन्म दिया

अब्राम...उस समय

यहाँ अब्राम की आयु बता कर पृष्ठभूमि की जानकारी दी गई है

अब्राम के द्वारा इश्माएल को जन्म दिया

यहाँ पर ज्यादा ध्यान इस बात पर दिया गया है कि अब्राम को पुत्र मिला।