Matthew 24

Matthew 24:2

Q? यरूशलीम के हैकल के बारे में ‘ईसा ने क्या नबुव्वत की थी?

  1. ‘ईसा ने नबुव्वत की थी कि हैकल का पत्थर पर पत्थर भी बाक़ी न छूटेगा जो ढाया न जाएगा .

Matthew 24:3

Q? हैकल के बारे में नबुव्वत सुनकर शागिर्दों ने ‘ईसा से क्या पूछा?

  1. शागिर्दों ने ‘ईसा से पूछा कि ऐसा कब होगा और उसके दुबारा आने और दुनिया के आख़िर के निशान क्या होंगे ?

Matthew 24:5

Q? ‘ईसा ने कैसे लोगों के लिए कहा कि वह आकर बहुतों को गुमराह करेंगे?

  1. ‘ईसा ने कहा कि बहुत लोग ख़ुद को मसीह कहते हुए आएंगे और बहुतों को गुमराह करेंगे .

Matthew 24:6

Q? ‘ईसा ने मुसीबतों के शुरू’ के कौन से हादसे बताए थे?

  1. ‘ईसा ने कहा कि लड़ाई, अकाल, ज़लज़ले, से मुसीबतों की शुरू’आत होगी .

Matthew 24:8

Q? ‘ईसा ने मुसीबतों के शुरू’ के कौन से हादसे बताए थे?

  1. ‘ईसा ने कहा कि लड़ाई, अकाल, ज़लज़ले, से मुसीबतों की शुरू’आत होगी .

Matthew 24:9

Q? उस वक़्त रास्तबाज़ों की जो हालत होगी इसके बारे में ‘ईसा ने क्या कहा था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि रास्तबाज़ तकलीफ़ उठायेंगे, कुछ रास्तबाज़ ठोकर खाकर एक दूसरे से धोकेबाज़ी करेंगे और बहुतों की मोहब्बत ठण्डी पड़ जाएगी .

Matthew 24:12

Q? उस वक़्त रास्तबाज़ों की जो हालत होगी इसके बारे में ‘ईसा ने क्या कहा था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि रास्तबाज़ तकलीफ़ उठायेंगे, कुछ रास्तबाज़ ठोकर खाकर एक दूसरे से धोकेबाज़ी करेंगे और बहुतों की मोहब्बत ठण्डी पड़ जाएगी .

Matthew 24:13

Q? ‘ईसा ने किसकी नजात का इशारा दिया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि जो आख़िर तक सब्र करता रहेगा उसी की नजात होगी .

Matthew 24:14

Q? आख़िर से पहले ख़ुशख़बरी का क्या होगा?

  1. आख़िर से पहले ख़ुशख़बरी पूरी दुनिया में सुना दी जाएगी .

Matthew 24:15

Q? मुक़द्दस मुक़ाम में ला’नती चीज़ देख ‘ईसा के ख़बरदार करने के मुताबिक़ रास्तबाज़ों को क्या करना होगा\ ?

  1. ‘ईसा ने कहा कि रास्तबाज़ पहाड़ों में भाग जायेंगे .

Q? मुक़द्दस मुक़ाम में ला’नती चीज़ देख ‘ईसा के ख़बरदार करने के मुताबिक़ रास्तबाज़ों को क्या करना होगा\ ?

  1. ‘ईसा ने कहा कि रास्तबाज़ पहाड़ों में भाग जायेंगे .

Matthew 24:18

Q? मुक़द्दस मुक़ाम में ला’नती चीज़ देख ‘ईसा के ख़बरदार करने के मुताबिक़ रास्तबाज़ों को क्या करना होगा\ ?

  1. ‘ईसा ने कहा कि रास्तबाज़ पहाड़ों में भाग जायेंगे .

Matthew 24:21

Q? उस वक़्त की मुसीबत कैसी बड़ी होगी?

  1. उस वक़्त की मुसीबत ऐसी होगी, जैसे दुनिया के शुरू’ से कभी नहीं हुई है .

Matthew 24:24

Q? झूठे मसीह और झूठे नबी लोगों को कैसे गुमराह करेंगे?

  1. झूठे मसीह और झूठे नबी लोगों को गुमराह करने के लिए बड़े बड़े निशान और मो’जिज़े दिखायेंगे .

Matthew 24:27

Q? इब्न

ए आदम का आना कैसे दिखाई देगा?

  1. इब्न ए आदम का आना ऐसा होगा जैसे पूरब से पश्चिम तक बिजली चमकती है .

Matthew 24:29

Q? उन दिनों की बड़ी मुसीबत के बा’द सूरज, चाँद और तारों का क्या होगा?

  1. सूरज और चाँद तारीक हो जायेंगे और आसमान से तारे गिरेंगे .

Matthew 24:30

Q? जब ज़मीन के सब क़ौमों के लोग इब्न

ए आदम की क़ुदरत और बड़े जलाल में आते देखेंगे तब वह क्या करेंगे?

  1. उस वक़्त ज़मीन के सब क़ौमों के लोग छाती पीटेंगे .

Matthew 24:31

Q? जब इब्न

ए आदम अपने फ़रिश्तों को भेजेगा कि चुने हुओं को जमा’ करे तब कैसी आवाज सुनाई देगी?

  1. जब फ़रिश्ते चुने हुओं को जमा’ करेंगे तब नरसिंगे की बड़ी आवाज़ सुनाई देगी .

Matthew 24:34

Q? इन सब हादसों के होने तक ‘ईसा ने किसके लिए कहा कि वह ख़त्म नहीं होगी?

  1. ‘ईसा ने कहा कि यह सब हादसे होने तक यह नसल ख़त्म नहीं होगी .

Matthew 24:35

Q? ‘ईसा ने किसके लिए कहा कि वह टल जाएंगे और क्या नहीं टलेगा?

  1. ‘ईसा ने कहा कि आसमान और ज़मीन टल जाएंगे लेकिन उसका कलाम नहीं टलेगा .

Matthew 24:36

Q? यह हादसे कब होंगे, कौन जानता है?

  1. सिर्फ़ बाप ख़ुदा जानता है कि ऐसा कब होगा .

Matthew 24:37

Q? इब्न

ए आदम का आना पानी के तूफ़ान से पहले नूह के दिनों के जैसा, कैसे होगा?

  1. आदमी पीते खाते होंगे, ख़ुशी मनाते होंगे और शादी करते होंगे और आने वाले इन्साफ़ के बारे में अनजान होंगे कि अचानक ही वह आ जाएगा .

Matthew 24:39

Q? इब्न

ए आदम का आना पानी के तूफ़ान से पहले नूह के दिनों के जैसा, कैसे होगा?

  1. आदमी पीते खाते होंगे, ख़ुशी मनाते होंगे और शादी करते होंगे और आने वाले इन्साफ़ के बारे में अनजान होंगे कि अचानक ही वह आ जाएगा .

Matthew 24:42

Q? ‘ईसा के आने के मुताबिक़ उसके रास्तबाज़ों को कैसा सुलूक रखना है और क्यों?

  1. ‘ईसा ने कहा कि उसके रास्तबाज़ों को हमेशा तैयार रहना है क्यूँकि वह नहीं जानते कि ‘ईसा किस दिन आ जाएगा .

Matthew 24:44

Q? ‘ईसा के आने के मुताबिक़ उसके रास्तबाज़ों को कैसा सुलूक रखना है और क्यों?

  1. ‘ईसा ने कहा कि उसके रास्तबाज़ों को हमेशा तैयार रहना है क्यूँकि वह नहीं जानते कि ‘ईसा किस दिन आ जाएगा .

Matthew 24:45

Q? मालिक की ग़ैरहाज़िरी में एक ईमानदार और 'अक़्लमन्द नौकर क्या करता है?

  1. एक ईमानदार और 'अक़्लमन्द नौकर मालिक की ग़ैरहाज़िरी में उसके घर की ज़िम्मदारी से देखरेख करता है। .

Matthew 24:46

Q? मालिक की ग़ैरहाज़िरी में एक ईमानदार और 'अक़्लमन्द नौकर क्या करता है?

  1. एक ईमानदार और 'अक़्लमन्द नौकर मालिक की ग़ैरहाज़िरी में उसके घर की ज़िम्मदारी से देखरेख करता है। .

Matthew 24:47

Q? लौट आने पर मालिक अपने ईमानदार और 'अक़्लमन्द नौकर के साथ क्या करेगा?

  1. लौट आने पर मालिक इस ईमानदार और 'अक़्लमन्द को अपनी सारी दौलत पर मुख़्तार ठहरायेगा .

Matthew 24:48

Q? मालिक की ग़ैरहाज़िरी में बुरा नौकर क्या करता है?

  1. बुरा नौकर अपने मालिक की ग़ैरहाज़िरी में अपने साथी नौकरों को पीटता है और शराबियों के साथ खाता पीता है .

Matthew 24:49

Q? मालिक की ग़ैरहाज़िरी में बुरा नौकर क्या करता है?

  1. बुरा नौकर अपने मालिक की ग़ैरहाज़िरी में अपने साथी नौकरों को पीटता है और शराबियों के साथ खाता पीता है .

Matthew 24:51

Q? मालिक लौटने पर उस बुरे नौकर के साथ क्या करेगा?

  1. उसका मालिक उसे भारी फटकार देगा और उसे वहाँ डाल देगा जहाँ रोना और दाँतों का पीसना होगा .