Matthew 23

Matthew 23:3

Q? क्यूँकि ‘आलिम और फ़रीसी मूसा की गद्दी पर बैठे थे तो ‘ईसा ने लोगों को क्या मशवरा दिया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि वह उनके जैसे काम न करें क्यूँकि वह कहते तो हैं लेकिन ख़ुद करते नहीं .

Q? ‘आलिमों और फ़रीसियों के जैसे काम करने को ‘ईसा ने लोगों को क्यों मना किया?

  1. ‘ईसा ने कहा कि वह उनके जैसे काम न करें क्यूँकि वह कहते तो हैं लेकिन ख़ुद करते नहीं। .

Matthew 23:5

Q? ‘आलिम और फ़रीसी अपने काम क्यों करते थे?

  1. ‘आलिमों और फ़रीसियों ने दिखाने के लिए ही सब काम करते थे .

Matthew 23:8

Q? ‘ईसा ने किसे हमारा सिर्फ़ एक बाप और उस्ताद कहा है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि हमारा सिर्फ़ एक बाप जो आसमान में है और एक ही उस्ताद जो मसीह है .

Matthew 23:10

Q? ‘ईसा ने किसे हमारा सिर्फ़ एक बाप और उस्ताद कहा है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि हमारा सिर्फ़ एक बाप जो आसमान में है और एक ही उस्ताद जो मसीह है .

Matthew 23:12

Q? ख़ुदा बड़े और छोटे लोगों का क्या करेगा?

  1. ख़ुदा बड़े को छोटा करता है और छोटे को बड़ा बनाता है .

Matthew 23:13

Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?

  1. ‘ईसा बार बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .

Matthew 23:15

Q? ‘आलिमों और फ़रीसियों के ज़रिए' किसी को अपने अहकाम में लाने पर क्या होता था?

  1. ‘आलिमों और फ़रीसी जब किसी को अपने अहकाम में लाते थे तब वह उसे अपनी तरह जहन्नुम के दोगुना फ़र्ज़न्द बनाते थे .

Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?

  1. ‘ईसा बार बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .

Matthew 23:16

Q? क़सम खाकर बंध जाने के बारे में ‘ईसा ने ‘आलिमों और फ़रीसियों की ता’लीम को क्या कहा था?

  1. ‘ईसा ने ‘आलिमों और फ़रीसियों को अंधे राह बताने वालो और अहमक और अन्धे कहा था .

Matthew 23:19

Q? क़सम खाकर बंध जाने के बारे में ‘ईसा ने ‘आलिमों और फ़रीसियों की ता’लीम को क्या कहा था?

  1. ‘ईसा ने ‘आलिमों और फ़रीसियों को अंधे राह बताने वालो और अहमक और अन्धे कहा था .

Matthew 23:23

Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?

  1. ‘ईसा बार बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .

Q? उन्होंने पुदीने सौंफ और ज़ीरे का दसवां हिस्सा बो दिया लेकिन ‘आलिम और फ़रीसी किस बात को भूल गए?

  1. ‘आलिमों और फ़रीसियों ने शरी’अत की ज़्यादा भारी बातों को करने में छोड़ दीं थी, इन्साफ़, रहम और ईमान .

Matthew 23:25

Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?

  1. ‘ईसा बार बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .

Q? ‘आलिम और फ़रीसी क्या करने को भूल गए थे?

  1. ‘आलिम और फ़रीसी कटोरे को अन्दर से साफ़ करने में भूल गए थे कि बाहरी भाग भी साफ़ ही रहता .

Q? ‘आलिम और फ़रीसी अन्दर किस बात से भरे हुए थे?

  1. ‘आलिम और फ़रीसी अन्दर लूट,ना'परहेज़गारी, रियाकारी और बेदीनी से भरे थे .

Matthew 23:26

Q? ‘आलिम और फ़रीसी क्या करने को भूल गए थे?

  1. ‘आलिम और फ़रीसी कटोरे को अन्दर से साफ़ करने में भूल गए थे कि बाहरी भाग भी साफ़ ही रहता .

Matthew 23:27

Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?

  1. ‘ईसा बार बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .

Matthew 23:28

Q? ‘आलिम और फ़रीसी अन्दर किस बात से भरे हुए थे?

  1. ‘आलिम और फ़रीसी अन्दर लूट,ना'परहेज़गारी, रियाकारी और बेदीनी से भरे थे .

Matthew 23:29

Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?

  1. ‘ईसा बार बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .

Q? ‘आलिमों और फ़रीसियों ने ख़ुदा के नबियों के साथ क्या किया था?

  1. ‘आलिमों और फ़रीसियों के बुज़ुर्गों ने ख़ुदा के नबियों को मारा था। .

Matthew 23:31

Q? ‘आलिमों और फ़रीसियों ने ख़ुदा के नबियों के साथ क्या किया था?

  1. ‘आलिमों और फ़रीसियों के बुज़ुर्गों ने ख़ुदा के नबियों को मारा था। .

Matthew 23:33

Q? ‘आलिम और फ़रीसी कैसी सज़ा पायेंगे?

  1. ‘आलिम और फ़रीसी जहन्नुम की सज़ा पायेंगे .

Matthew 23:34

Q? ‘ईसा ने क्या कहा कि वह ‘आलिम और फ़रीसी नबियों, ‘अक़्लमन्दों और ‘आलिमों के साथ जिन्हें वह भेजेगा, क्या करेंगे?

  1. ‘ईसा ने कहा कि वह ख़ुदा के नबियों में से कुछ को मार डालेंगे, सलीब पर चढ़ायेंगे ‘इबादतख़ानों में कोड़े मारेंगे, एक शहर से दूसरे शहर में सताते फिरोगे .

Matthew 23:35

Q? उनकी बदसुलूकी की वजह से ‘आलिमों और फ़रीसियों के सिर पर क्या पड़ेगा?

  1. जितने रास्तबाज़ों का ख़ून जो ज़मीन पर बहाया गया ‘आलिमों और फ़रीसियों के सिर पर आ पड़ेगा .

Matthew 23:36

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ किस नसल पर यह सब आ पड़ेगा?

  1. ‘ईसा ने कहा कि उनकी नसल पर यह सब कुछ आ पड़ेगा .

Matthew 23:37

Q? यरूशलीम की औलाद के लिए ‘ईसा ने क्या चाहा लेकिन वह क्यों नहीं हुआ?

  1. ‘ईसा ने कहा कि वह यरूशलीम की औलाद को जमा’ करना चाहता था, लेकिन वह तैयार नहीं हुए .

Matthew 23:38

Q? यरूशलीम का घर अब कैसे छोड़ा जाएगा?

  1. यरूशलीम का घर अब वीरान छोड़ा जाता है। .