Genesis 1

Genesis 1:1

सृष्टि के आरंभ में परमेश्वर ने सबसे पहले क्या रचा था?

परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की रचना की थी।

Genesis 1:2

आरंभ में परमेश्वर का आत्मा क्या करता था?

परमेश्वर का आत्मा जल के ऊपर मंडराता था।

Genesis 1:3

परमेश्वर ने प्रकाश की उत्पत्ति कैसे की थी?

परमेश्वर ने कहा, "उजियाला हो"।

Genesis 1:7

परमेश्वर ने दूसरे दिन क्या किया था?

परमेश्वर ने एक अन्तर बनाकर उसके नीचे के जल को और उसके ऊपर के जल को अलग-अलग किया।

Genesis 1:8

परमेश्वर ने दूसरे दिन क्या किया था?

परमेश्वर ने एक अन्तर बनाकर उसके नीचे के जल को और उसके ऊपर के जल को अलग-अलग किया।

Genesis 1:10

परमेश्वर ने सूखी भूमि और इकट्ठे हुए जल को क्या कहा?

परमेश्‍वर ने सूखी भूमि को पृथ्वी कहा, तथा इकट्ठे हुए जल को उसने समुद्र कहा।

Genesis 1:11

परमेश्वर ने तीसरे दिन क्या रचा था?

परमेश्‍वर ने पृथ्वी से हरी घास, तथा बीजवाले छोटे-छोटे पेड़, और फलदाई वृक्ष तीसरे दिन रचा।

Genesis 1:12

परमेश्वर ने तीसरे दिन क्या रचा था?

परमेश्‍वर ने पृथ्वी से हरी घास, तथा बीजवाले छोटे-छोटे पेड़, और फलदाई वृक्ष तीसरे दिन रचा।

Genesis 1:14

ज्योति का आकाश में क्या उद्देश्य था?

वे दिन को रात से अलग करने और नियत समयों, दिनों, और वर्षों का कारण है।

Genesis 1:16

परमेश्वर ने चौथे दिन क्या किया था?

परमेश्‍वर ने दो बड़ी ज्योतियाँ बनाईं और तारागण को भी बनाया।

Genesis 1:21

परमेश्वर ने पांचवे दिन क्या किया था?

पांचवे दिन परमेश्वर ने पानी के प्राणियों की और पक्षियों की रचना की।

Genesis 1:22

परमेश्वर ने जल के प्राणियों को और पक्षियों को क्या आज्ञा दी थी?

फूलो-फलो और बढ़ जाओं।

Genesis 1:26

परमेश्वर अपने ही स्वरूप में बनाया है?

परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही स्वरूप में बनाया है।

मनुष्य को किस चीज पर अधिकार दिया गया था?

परमेश्वर ने मनुष्यों कप समुद्र की मछलियों, और आकाश के पक्षियों, और घरेलू पशुओं, और सारी पृथ्वी पर, और सब रेंगनेवाले जन्तुओं पर जो पृथ्वी पर रेंगते हैं, अधिकार दिया।

Genesis 1:27

मनुष्य की रचना में क्या भिन्नता थी?

परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उसकी समानता में बनाया था।

Genesis 1:28

परमेश्वर ने मनुष्य को क्या आज्ञा दी थी?

फूलो-फलो और पृथ्वी में भर जाओ, और उसको अपने वश में कर लो।

Genesis 1:29

परमेश्वर ने मनुष्य को भोजन के लिए क्या दिया था?

बीज वाले छोटे-छोटे पेड़ और बीज वाले फल उन्हें भोजन हेतु दिए थे।

Genesis 1:31

परमेश्वर ने अपनी सृष्टि को देखकर क्या सोचा?

परमेश्वर ने सब कुछ देखकर सोचा, “वह बहुत ही अच्छा है।”