Genesis 2

Genesis 2:2

परमेश्वर ने सातवें दिन क्या किया?

उसने अपने सारे काम से विश्राम किया, और परमेश्वर ने सातवें दिन को आशिष दी।

Genesis 2:3

परमेश्वर ने सातवें दिन क्या किया?

उसने अपने सारे काम से विश्राम किया, और परमेश्वर ने सातवें दिन को आशिष दी।

Genesis 2:6

इससे पूर्व कि परमेश्वर ने पृथ्वी पर वर्षा की, पृथ्वी की सींचाई कैसे होती थी?

पृथ्वी से कोहरा उठता था कि पृथ्वी की सींचाई हो।

Genesis 2:7

यहोवा ने आदम को कैसे बनाया था?

परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा और उसके नथनों में जीवन का श्वांस फूंक दिया।

Genesis 2:8

यहोवा ने मनुष्य को सबसे पहले कहाँ रखा था?

यहोवा ने मनुष्य को अदन की वाटिका में रखा था।

Genesis 2:9

उस वाटिका के मध्य दो मुख्य वृक्ष कौन-कौन से थे?

जीवन का वृक्ष और भले और बुरे के ज्ञान का वृक्ष।

Genesis 2:15

मनुष्य को उस वाटिका में क्या करना था?

उसे उस वाटिका की देखभाल करके उसे संभालना था।

Genesis 2:16

फलों को खाने के सम्बन्ध में परमेश्वर ने मनुष्य को क्या आज्ञा दी थी?

तू वाटिका के सब वृक्षों के फल बिना खटके खा सकता है, पर भले और बुरे के ज्ञान का जो वृक्ष है उसका फल तू कभी न खाना।

Genesis 2:17

फलों को खाने के सम्बन्ध में परमेश्वर ने मनुष्य को क्या आज्ञा दी थी?

तू वाटिका के सब वृक्षों के फल बिना खटके खा सकता है, पर भले और बुरे के ज्ञान का जो वृक्ष है उसका फल तू कभी न खाना।

यहोवा ने आज्ञा न मानने का परिणाम क्या बताया था?

जिस दिन वह आज्ञा का उल्लंघन करेगा उसी दिन अवश्य मर जाएगा।

Genesis 2:18

परमेश्वर ने क्या देखा कि अच्छा नहीं है?

परमेश्वर ने देखा कि आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं है।

Genesis 2:19

परमेश्वर ने आदम के प्राणियों के लिए क्या उत्तरदायित्व सौंपा था?

परमेश्वर सब प्राणियों को आदम के पास ले आया कि उनका नाम रखे।

Genesis 2:20

सब जीवित प्राणियों में जो न पाया गया वह क्या था?

मनुष्य से मेल खाने वाला एक सहायक।

Genesis 2:22

परमेश्वर ने नारी की रचना कैसे की?

परमेश्वर ने आदम को नींद में डालकर उसकी एक पसली निकाल ली और उस पसली से हव्वा की रचना की।

Genesis 2:23

आदम ने हव्वा को "नारी" क्यों कहा?

क्योंकि वह पुरूष से निकली गयी थी।

Genesis 2:24

स्त्री और पुरुष एक ही तन कैसे होते हैं?

पुरुष स्त्री के साथ एक होता है, अपनी पत्नी के रूप में।

Genesis 2:25

क्या आदम और उसकी पत्नी नंगे रहकर लजाते थे?

नहीं।