Genesis 4

Genesis 4:1

जब आदम

“मनुष्य“ या “आदम”

साथ सोया

कुछ पुरानी लिखतों में इसे जानना भी कहा गया है इसकाअर्थ संभोग करना है।

मैने...एक पुत्र को जन्म दिया है।

यहाँ इसे पुरूष भी कहा गया है जिसका अर्थ पुत्र है

कैन

कैन का इब्रानी भाषा का अर्थ “उत्पन्न करना” है “हवा ने कैन को नाम दिया क्‍योंकि उसने उसे जन्‍म किया।“

फिर वह उसके भाई हाबिल को भी जन्मी

हम यह नहीं जानते कि कैन और हाबिल के जन्‍म में कितने समय काअन्‍तराल था।शायद वो जुड़वा थे, या हव्‍वा बाद मे फिर गभवती हुई और उसने हाबिल को जन्‍म दिया

खेती करनेवाला

इस शब्‍द का अर्थ है कि उसने सब कुछ किया उसको जिसकी अवशकता होती है जिस से पौधो का विकास भी अच्‍छा होता था।

Genesis 4:3

कुछ दिनो के पश्चात्य

यह वाक्‍य हमें कहानी के नऐ हिस्‍से की शुरूआत को दर्शाता है।

कुछ दिनो के पश्चात्य

कुछ समय के बाद या ठीक समय पर।

भूमि की उपज

ये उन खेतों से आया था जिनकी देखभाल उसने की थी। “फसल” या “कटाई”

चर्बी भेंट चढ़ाई

यह जानवर के चर्बी वाले माँस की बात है, यह माँस का सब से उत्तम हिस्सा था।

ग्रहण किया

इस से खुश हुआ।

अति क्रोधित हुआ

वह क्रोध से भड़क उठा

उदासी छा गई।

तब उसके मुँह पर उदासी छा गई और वह क्रोध या जलन से भर गया।

Genesis 4:6

तू क्यों क्रोधित हुआ? और तेरे मुँह पर उदासी क्यों छा गई है?

यहोवा ने कैन से कहा तुम्‍हारा क्रोधित और उदास होना ठीक नहीं है, कैन तू मान ले की यह गलत था।

यदि तू भला करे, तो क्या तेरी भेंट ग्रहण न की जाएगी?

तुम जानते हो कि यदि तुम इसको सही रीति से करते हो तो मैं इसे ग्रहण कर लूँगा

और यदि तू भला न करे... तुझे उस पर प्रभुता करनी है।

यहोवा ने पाप के बारे में ऐसे बात की जैसे वो एक मनुष्य हो यदि तू भला न करे, तो तुमहे पाप की इच्‍छा और अधिक होगी। तुमे इसकी आज्ञाकारिता करनी बन्द करनी होगी

पाप द्वार पर छिपा रहता है, और उसकी लालसा तेरी ओर होगी,

“तुम इतने क्रोधित हो जायोगे कि तुम पाप को रोक नहीं पाओगे”

पाप

पाप की इच्छा या “वह बुरी चीजें जो तुम करना चाहते हो“

तुझे उस पर प्रभुता करनी है।

तुझे इस पर नियंत्रण रखना है ताकि तुम पाप न करो

Genesis 4:8

तब कैन ने अपने भाई हाबिल से कुछ कहा

कुछ अनुवादों में ऐसे लिखा है “कैन ने अपने भाई से मैदान में जाने के विषय में कहा“ ।

भाई

हाबिल कैन का छोटा भाई था ।

पर चढ़कर

हमला किया।

तेरा भाई हाबिल कहाँ है ।

यहोवा जानता था कि कैन ने हाबिल की हत्‍या कर दी है, फिर भी उसने कैन से यह सवाल पूछा कैन को ही उसका उतर देना था ।

मैं अपने भाई का रखवाला हूँ?

यह वाक्‍य दर्शता है कि “मैं अपने भाई का रखवाला नहीं हूँ“ और “मेरे भाई की रखवाली करना मेरा काम नहीं है।“

Genesis 4:10

तूने क्या किया है?

यह वाक्‍य यह दर्शता है, “कि जो कुछ तूने किया है वह बहुत भयानक है“

तेरे भाई का लहू भूमि में से मेरी ओर चिल्लाकर मेरी दुहाई दे रहा है

“तेरे भाई का लहू एक मनुष्य की तरह चिल्लाकर मेरी दुहाई दे रहा है, कि उसे सजा दो जिसने उसे मारा है।“

इसलिए अब भूमि...से तू श्रापित है।

इसे कहा जा सकता है कि “मैं तुम्हें श्रापित करता हूँ ताकि तुम जमीन से भोजन नहीं उगा पाएगा।“

जिसने तेरे भाई का लहू तेरे हाथ से पीने के लिये अपना मुँह खोला है,

परमेश्‍वर पृथ्वी की बात करता है जैसे कि वह एक खून पीने वाला मनुष्य हो: “जो तेरे भाई हाबिल के खून से लथपथ है।“

तेरे हाथ से

“जब तुमने उसे मारा तो खून बिखर गया” और “ तुम से”

खेती करे

यह शब्‍द का अर्थ है सब जरूरी काम करो कि पौधो का विकास अच्‍धा हो।

खेती करे, तो भी उसकी पूरी उपज फिर तुझे न मिलेगी।

“तूमे भूमि ज्‍यादा अनाज ना देगी ।“

और तू पृथ्वी पर भटकने वाला और भगोड़ा होगा।

एक बेघर भटकने वाला।

Genesis 4:13

मैं तेरी दृष्टि की आड़ में रहूँगा ।

”मै तुम से बात कहने के योग्य नहीं रहूँगा।“

भटकने वाला और भगोड़ा रहूँगा

बेघर भटकने वाला ।

उससे सात गुणा बदला लिया जाएगा।

जितनी तीव्रता से मैं तुझे सजा दे रहा हुँ उस व्यक्ति को मैं इस से सात गुणा ज्यादा सजा दूँगा

ऐसा न हो कि कोई उसे पाकर मार डाले।

ऐसा न कि कोई कैन को मार डाले।

Genesis 4:16

यहोवा के सम्मुख से निकल गया

भले ही यहोवा हर जगह मौजूद है यहाँ पर इसका अर्थ है कि “उस स्थान से चला गया जहां यहोवा ने उससे बात की थी।

नोद

नोद शबद का अर्थ है “भटकना ।“

अपनी पत्‍नी के पास गया

अपनी पत्‍नी के साथ सोया था ।

फिर कैन ने एक नगर बसाया

कैन ने एक नगर बनाया ।

Genesis 4:18

हनोक से ईराद उत्‍पन्‍न हुआ ।

“हनोक ने एक स्त्री से ब्याह कर लिए और पुत्र के पिता बने जिसे ईराद नाम दिया गया” ।

ईराद से महूयाएल उत्‍पन्‍न हुआ

महूयाएल ईराद का पुत्र था ।

आदा ......सिल्ला

स्त्रियों के नाम ।

Genesis 4:20

आदा...याबाल

स्त्रियों के नाम ।

वह उन लोगों का पिता था जो तम्बूओं में रहते थे ।

वह पहले मनुष्य थे जो तम्बूओं में रहते थे या वो और उसकी संतान तम्बूओं में रहते थे।

जो तम्बूओं में रहते थे और पशुओं का पालन करके

लोग जो तम्‍बू मे रहते और जानवरो का पालन करते थे।

वह उन लोगों का पिता था जो वीणा और बाँसुरी बजाते थे।

इसके संभव अर्थ 1) जो वीणा और बाँसुरी बजाने वाला पहला मनुष्य था। 2) वो और उसके वंशज वीणा और बाँसुरी बजाने वाले थे

तूबल-कैन... वह पीतल और लोहे के सब धारवाले हथियारों का गढ़नेवाला हुआ।

तूबल-कैन पीतल और लोहे के औज़ार बनाने वाला व्यक्ति था।

लोहे

“यह बहुत मजबूत धातू है जिसका प्रयोग हथियार, औज़ार और उपकरन को बनाने में किया जाता है ।“

Genesis 4:23

आदा .... सिल्ला

स्त्रियों के नाम ।

मेरी सुनो...मेरी बात पर कान लगाओ

लेमेक ने एक ही बात को जोर देने लिऐ दो बार कहा, “मेरी बात ध्‍यान से सुनें।“

एक पुरुष ... एक जवान को

लेमेक ने एक ही पुरुष को मारा था ।

जो मुझे चोट लगाता था...मुझे घायल करता था

कयोंकि उसने मुझे घायल कर दिया...कयोकि उसने मुझे चोट लगाई।

जब कैन का बदला सात गुणा लिया जाएगा। तो लेमेक

लेमेक जानता था कि योहवा कैन का बदला सात गुणा लेगा कयोंकि यहोवा किसी को भी जो कैन को मारता है पर सात बार सजा देगा, इसी लिए लेमेक का...।“

तो लेमेक का सतहत्तर गुणा लिया जाएगा।”

जो कोई मुझे मारता है यहोवा उसे सतहत्तर गुणा सजा देगा ।

सतहत्तर गुणा

77 गुणा

Genesis 4:25

पत्‍नी के पास फिर गया

और आदम अपनी पत्‍नी के साथ सोया।

परमेश्‍वर ने मेरे लिये...एक और वंश प्रदान किया।”

उसने उसका नाम यह कहकर शेत रखा कि “परमेश्‍वर ने मेरे लिये एक और पुत्र को दिया।“

शेत

इस इब्रानी शब्‍द का अर्थ है “दे दिया है” ।

और शेत के भी एक पुत्र उत्‍पन्‍न हुआ

शेत की पत्‍नी ने उसके एक पुत्र को जन्म दिया।

यहोवा से प्रार्थना करने लगे।

“यहोवा के नाम का प्रयोग करके उसकी अराधना करने लगे।“