23

1-2 सारा एक सौ सत्ताईस वर्ष तक जीवित रही। वह कनान प्रदेश के किर्यतअर्बा नगर में मरी, किर्यतअर्बा नगर को अब हेब्रोन कहा जाता है। अब्राहम ने उसके लिए शोक किया। 3 वह अपनी पत्नी के शरीर को छोड़कर हित्त के वंशजों से बात करने गया। उसने कहा, 4 "मैं तुम्हारे बीच रहने वाला अस्थाई निवासी हूँँ इसलिए मेरे पास यहाँ पर कोई भूमि नहीं है। मुझे यहाँ कुछ भूमि दो ताकि मैं अपनी पत्नी के शरीर को दफना सकूँ।" 5 उन्होंने उसे उत्तर दिया, 6 "महोदय, तू हमारे बीच एक प्रतिष्ठित व्यक्ति है। अच्छी कब्रों में से एक को चुन और उसमें अपनी पत्नी के शरीर को दफना। हम लोगों में से कोई भी तुझे भूमि देने से मना नहीं करेगा कि तू अपनी पत्नी के शरीर को दफना कर उसके लिए गुम्बद बना।" 7 तब अब्राहम ने खड़े होकर हित्तियों के सामने झुक कर नमस्कार किया, हित्ति उस देश के स्वामी और हेत के वंशज थे। 8 उसने उनसे कहा, "यदि तुम लोग सचमुच चाहते हो की मेरी मरी हुई पत्नी को दफनाने में मेरी सहायता करो तो सोहर के पुत्र एप्रोन से मेरे लिए बात करो। 9 कि वो मकपेला की गुफा मुझे बेच दे जो उसके क्षेत्र के अंतिम भाग में है। उससे कहो कि वह मुझे यह भूमि पूरी कीमत में बेचे जो वह चाहता है और वह तुम सब के सामने मुझे बेचे। इस प्रकार मुझे यह भूमि दफन-स्थल के रूप में प्राप्त हो जाएगी।" 10 एप्रोन नगर के द्वार पर लोगों के बीच बैठा था जहाँ उसके साथ अनेक अन्य हित्ती के वंशज भी उपस्थित थे। उन्होंने उसे अब्राहम की बातें सुनाई। 11 एप्रोन ने कहा, "नहीं, महोदय, मेरी बात सुन। मैं तुझे वह भूमि और गुफा बिना किसी मोल के देता हूँ और इसके गवाह ये सब उपस्थित लोग होंगे। कृपया अपनी पत्नी को यहाँ दफना।" 12 अब्राहम ने फिर से हित्ती लोगों के सामने अपना सिर झुकाया, जो वहाँ निवास करते थे 13 और सब के सामने एप्रोन से कहा, "नहीं, मेरी बात सुन। यदि तुझे स्वीकार हो तो मैं तुझे उसका मूल्य दूँगा। मुझे उसकी कीमत बता और मैं तुझे वह दूँगा। यदि तुम कीमत स्वीकार करोगे तभी वह भूमि मेरी होगी और मैं अपनी पत्नी का शरीर वहाँ दफनाऊँगा।" 14 एप्रोन ने अब्राहम से कहा, 15 "महोदय, मेरी बात सुन। भूमि का मूल्य चाँदी के चार सौ टुकड़े के बराबर है लेकिन भूमि का मूल्य तेरे और मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। मुझे इस भूमि का मूल्य दो और अपनी पत्नी के शरीर को दफना।" 16 अब्राहम एप्रोन द्वारा कहे गए मूल्य से सहमत हो गया, और एप्रोन को चाँदी के चार सौ टुकड़े दिए, जिसके सब गवाह थे। उसने विक्रेताओं के मानक के अनुसार चाँदी तौल कर दी।

17 इस प्रकार मेम्रे के निकट मकपेला का वह खेत जो एप्रोन का था वह गुफा, सब वृक्ष तथा सब वृक्ष जो भूमि की सीमा को चिन्हित करते थे, अब्राहम की सम्पति हो गए। 18 इस प्रकार अब्राहम ने संपत्ति खरीदी और नगर के फाटक पर जितने भी हित्ती उपस्थित थे वे उस सौदे के गवाह हुए। 19 इसके बाद, अब्राहम ने अपनी पत्नी सारा के शरीर को मम्रे के पास मकपेला की गुफा में दफनाया जिसे अब हेब्रोन कहा जाता है जो कनान में है। 20 वह भूमि और गुफा आधिकारिक तौर पर हित्त के वंशजों द्वारा अब्राहम को बेची गई थी और इसका प्रयोग दफन-स्थल के रूप में हुआ।